... श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ न्यूज एक्सप्रेस में.. – Sri DungarGarh Times
July 5, 2025
evee

श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के आयुर्वेद विभाग ने सम्मान व स्वागत में समारोह का आयोजन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत 30 जून को सेवानिवृत्त हुए बीकानेर उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. प्रभुदयाल डेलू के सम्मान  में शनिवार को आयुर्वेद विभाग ब्लॉक श्रीडूंगरगढ द्वारा सेरुणा गांव के तेजा गार्डन होटल में फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नए उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. संजय कुमार बुड़ानिया का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयास से राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 17 बीघा भूमि आवंटन में डॉ डेलू का अहम योगदान बताते हुए नव पदस्थापित उपनिदेशक डॉ संजय बुड़ानिया ने उनके यादगार कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए आयुर्वेद के विकास में उनकी भूमिका को  अनुकरणीय  बताया। इस मौके पर डॉ. पवन कुमार पारीक (वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी प्रथम) एवं हनुमान सिंह धत्तरवाल (आयुर्वेद  कंपाउन्डर) को उत्कृष्ट विभागीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. ईश्वरदत्त शर्मा, डॉ. जगदीश पच्चार, डॉ. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. पवन गोदारा, डॉ.संदीप, कुसुम शर्मा, डॉ.सायमा, डॉ.रोशनी, श्याम बाबू, राकेश सहित ब्लॉक के सभी चिकित्साधिकारी व नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।

तेयुप द्वारा होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, किया बैनर का विमोचन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आगामी 17 सितंबर 2025 को तेयुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के रूप में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार और मालू भवन में साध्वी संगीतश्री एवं डॉ परमप्रभा के सान्निध्य में नेता प्रतिपक्ष अंजू देवी पारख ने विमोचन किया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में 362 शाखाओं के माध्यम से आगामी 17 सितंबर 2025 को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत विश्वव्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने संस्था के कार्यों पर गर्व जताते हुए कहा कि गत वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में कई बड़े आयोजनों के साथ संस्था ने विश्व स्तर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वर्ष 2022 में संस्था ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक ही दिन में 6000+ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 2.5 लाख यूनिट से अधिक रक्त इकट्ठा कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। सेवाकार्यों के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड आदि में संस्था का नाम दर्ज है। परिषद् मंत्री पियूष बोथरा ने बताया कि परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा भी रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन होगा। विमोचन के दौरान महिला मंडल से उपाध्यक्ष श्रीमति मंजू देवी बोथरा व कोषाध्यक्ष श्रीमति सुमन देवी पुगलिया, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया एवं तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य व किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव सोनियासर गोदारन में शनिवार शाम को अच्छी बरसात हुई।