श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2025। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की 6 खास खबरें एक साथ एक नजर में।

23 फरवरी से लगेंगें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार हो रहा है विशाल शिविर का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा संबधी शिविरों का आयोजन तो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार के लिए किया जाता रहा है। लेकिन आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी तक क्षेत्र में पहली बार ऐतिहासिक शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण एवं वितरण एकदम निशुल्क किया जाएगा। यह शिविर महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पूर्व में आयोजित किए गए चयन शिविर में चयनित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जाएगें। शिविर का उदघाटन समारोह 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे होगा, जिसमें अतिथि रूप में चंडीगढ़ से पहुंचे सीए पारस बाफना, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, महावीर सेवा सदन के अध्यक्ष विजयसिंह चौरडिया एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी शामिल होगें। शिविर में सहयोगी संस्था महापुरूष समारोह समिति है एवं शिविर में दिव्यांगों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव, कैलिपर्स आदि का वितरण एवं प्रत्यारोपण किया जाएगा।

जोशी बने वाकपीठ में अतिथि, शिक्षकों को बताया राष्ट्र निर्माता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी सोमवार को गांव आडसर के जैन भवन में शुरू हुई। समस्त पीईईओ परिवार एवं राउमावि आडसर द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में सोमवार को अतिथि रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता व युवा भाजपा नेता अनिल जोशी आडसर अतिथि रूप में शामिल रहे। वाकपीठ में ब्लॉक क्षेत्र के उमावि के प्राचार्यों ने भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चांए हुई। वाकपीठ के दौरान अतिथियों का अभिनंदन किया गया एवं वाकपीठ में शामिल प्राचार्यों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोशी ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनके सर्मपण भावों से ही नई पीढ़ी में योग्यता एवं संस्कार पहुंचने की बात कही। जोशी ने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा के साथ साथ राष्ट्र प्रथम के भाव एवं सनातन संस्कृति के संस्कार भी देने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्राचार्य वाकपीठ में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोशी का किया गया अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ नागरिक परिषद मुम्बई द्वारा प्रवासी नागरिकों का होली-प्रीति स्नेह मिलन समारोह 9 मार्च को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रवासी नागरिक देश भर के प्रमुख स्थलों पर अपनी विशिष्ट पहचान अपने आपसी सम्पर्क एवं सौहार्द से कायम रख रहे है। प्रवासी नागरिकों के इसी आपसी सम्पर्क एवं सौहार्द को बढ़ाने के लक्ष्य से श्रीडूंगरगढ़ नागरिक परिषद मुम्बई द्वारा आगामी 9 मार्च को होली-प्रीति स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश सोमाणी एवं सचिव ओमप्रकाश बिहानी ने बताया कि इस बार यह 27वां होली-प्रीति स्नेह मिलन समारोह आयोजित हो रहा है एवं आयोजन स्थल मुम्बई नासिक हाईवे पर ठाणे क्षेत्र के गांव पडगा में स्थित पैराडाईज फनलैंड में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन के दौरान परिषद द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी नागरिकों के परिवार में दसवीं, 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले, ग्रेज्युऐशन में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले एवं पोस्ट ग्रेज्युऐशन पुरी करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए मुम्बई क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी अपनी अंक तालिकाएं 9324581811 एवं 9860614630 पर भेज सकते है।

सूरत प्रवासियों के लिए भी 9 मार्च को ही आयोजित होगा फागोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ नागरिक परिषद सूरत द्वारा भी सूरत क्षेत्र के प्रवासियों के लिए सामूहिक रूप से माहेश्वरी भवन सिटीलाईट सूरत में 9 मार्च को ही फागोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सूरत के प्रवासी सभी क्षेत्रवासियेां को आमंत्रित किया गया है एवं आयोजन में चंग पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुती, राधाकृष्ण की झांकी के साथ फुलों की होली, बच्चों द्वारा ग्रुप डांस आदि कार्यक्रम आयोजित होगें। वहीं जिन जोड़ों के विवाह को 40 वर्ष पूर्ण हो चुके उन्हें एवं कक्षा एक से 10 तक 85 प्रतिशत या ए प्लस कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा ग्रुप डांस में भागीदारी के लिए अपनी प्रविष्ठी 8866612934 पर, 40 वर्ष से अधिक विवाह हो चुके जोड़ों द्वारा अपनी प्रविष्ठी 9376859256 पर एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं द्वारा अपनी प्रविष्ठी 9825206955 पर 26 फरवरी तक करवाई जा सकती है।

पारीक बने गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष, मनाई खुशियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निकटवर्ती क्षेत्र जसरासर के कैलाश मोहनलाल पारीक को विप्र सेना के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। पारीक की नियुक्त विप्र सेना के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सारस्वत ने संगठन विस्तार के तहत की है एवं संगठन को मजबुत करने के लिए सक्रियता का आह्वान किया है। पारीक की नियुक्ति पर श्रीडूंगरगढ़ के रोहित बोहरा सहित कई युवाओं ने विप्र सेना के नेत्तृव का आभार जताते हुए खुशियां मनाई है।

बाना के किसानों को मिलेगी ट्रिपिंग एवं वोल्टेज की कमी से राहत, शुरू हुआ 4 मेगावाट का सोलर संयत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के सर्वाधिक कृषि कुंए एवं पूरी की पूरी रोही के कृषि कुंओं से सिचिंत होने वाले गांव बाना में किसानों के सामने आए दिन कमजोर वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या रहती थी लेकिन अब इस समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। यहां गांव बाना में बने हुए 33केवी जीएसएस प्रथम पर सोमवार को 4 मेगावाट क्षमता का सौलर संयत्र शुरू हुआ है। बाना ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा स्थापित इस संयत्र का उदघाटन सोमवार को अधिशाषी अभियंता मीटर चमनलाल ऐरी, श्रीडूंगरगढ़ अधिशाषी अभिंयता विष्णु मैथी, एईएन चंद्रेश यादव ने किया। इस मौके पर संयत्र निदेशक ओमप्रकाश बाना ने अधिकारियों का साफा पहना कर अभिनंदन किया। बाना ने बताया कि अब सोलर उर्जा से बनने वाली बिजली जीएसएस के माध्यम से किसानों को मिल सकेगी कम वोल्टेज वाली समस्याओं को समाधान हो सकेगा। इस मौके पर गांव बाना के कई मौजिज लोगों की मौजूदगी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में 4 मेगा वाट का सौलर प्रोजेक्ट हुआ लोकार्पित, अधिकारियों को किया गया अभिनंदन।