श्रीडूंगरगढ़ में एक केन्द्र सूना पड़ा तो दूसरे पर पांच हजार किसान, लंबी नींद ले रहे है नेता और अधिकारी, किसानों ने दी चेतावनी, माहौल बिगड़ने की संभावना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी सर्मथन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में लालफीताशाही चरम पर पहुंच गई है और इस लालफीताशाही में क्षेत्र के पांच हजार से अधिक किसानों की मूंगफली तुलने पर संकट छा गया है। विडम्बना की स्थिति यह बन गई है कि यहां के दो खरीद केन्द्रों में से एक पर तुलवाई समाप्त हो चुकी है एवं दूसरे पर अभी पांच हजार से अधिक किसानों की खरीद लंबीत पड़ी है एवं यही ढंग रहा तो खरीद बंद होने की दिनांक 28 फरवरी तक इन किसानों का नम्बर नहीं आ पाएगा। ऐसे में विभाग को केवल लिपिकीय कार्य करना है एवं इन किसानों के टोकनों को श्रीडूंगरगढ़ के दूसरे खरीद केन्द्र में, नापासर, लूणकरणसर के खरीद केन्द्रों में मैपिंग करना है एवं यह मैपिंग हो जाए तो सभी किसानों की मूंगफली निर्धारित समय में ही तुल सकेगी। इस संबध में स्थानीय खरीद एंजेसी श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा भी लगातार उच्चाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों से पत्राचार कर मांग की जा रही है लेकिन केवल एक लिपिकीय कार्य भी नहीं हो पाना लालफीताशाही का चरम देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसानों में रोष लगातार बढ़ रहा है और अब घेराव, प्रदर्शन का रास्ता लेने की तैयारी कर रहे है।

तीन किलोमीटर से अधिक लंबी लगी लाईन, कोई तो सुने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार को किसानों को उम्मीद थी कि उनके टोकन श्रीडूंगरगढ़ में खरीद समाप्त हो चुके खरीद केन्द्र ए पर मैप कर दिए जाएगें एवं इस कारण हजारों की संख्या में किसान अपनी मूंगफली लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें। लेकिन टोकन मैप नहीं हुए तो सभी किसान कृषि मंडी स्थित खरीद केन्द्र की लाईन में लग गए। यह लाईन सोमवार को कृषि उपज मंडी से शुरू होकर, घूमचक्कर, पुलिस थाना, कोर्ट होते हुए झंवर बस स्टेण्ड़ से आगे तक लग चुकी थी। दिन भर तीन किलोमीटर से अधिक लंबी लाईन् लगने के बाद भी किसी अधिकारी, किसी नेता की नजर इन किसानों पर नहीं पड़ी एवं किसानों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। किसानों के आक्रोश को देखते हुए हालात बिगड़ने की संभावना भी बन चुकी है।

समिति ने आज फिर भेजा पत्र, बताई अपनी मजबुरी, जताई यह आशंका।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय खरीद एंजेसी श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा इस संबध में सोमवार को राजफैड़ के क्षेत्रीय अधिकारी को पुन: पत्र दिया गया है एवं जल्द से जल्द वंचित रहे किसानों के टोकनों को खरीद पूर्ण हो चुके केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ ए, लूणकरणसर, नापासर में करवाने की मांग की गई है। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशवंत सिंह ने पत्र में मैपिंग नहीं होने की स्थिति में कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा बताया है एवं किसानों द्वारा समिति के कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी जा रही है।

देखें तीन किलोमीटर लंबी ट्रेक्टर ट्रालियों की कतार का विशेष वीडियो- https://www.facebook.com/share/v/18SE5WvkND/