पंचायत चुनाव 2020 के लिए विशेष न्युज बुलिटीन, देखें क्या कहा ग्रामीणों ने गांव की चौपाल में। ग्राम पंचायत बेनिसर लखासर, समन्दसर की विशेष रिपोर्ट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जनवरी 2020। गांवों में सरपंच चुनाव की रौनक परवान पर है। आज गांव की चौपाल में श्रीडूंगरगढ टाइम्स की टीम ने आज ग्राम पंचायत बेनिसर, लखासर, समन्दसर में ग्रामीणों से बात की व चर्चा की। बेनिसर में त्रिकोणीय मुकाबला है वंही गांव लखासर में सभी प्रत्याशी एक जाजम पर आम सभा करते हुए मिले। समन्दसर में भी ग्रामीण त्रिकोणीय मुकाबला मानते हुए कांटे की टक्कर बता रहें है। आइये देखें टाइम्स की विशेष रिपोर्ट।