April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2021। आज कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बहुतायत घरों में निर्जला एकादशी का व्रत रखा गया और दान पुण्य करते हुए भजन कीर्तन में दिन व्यतीत हुआ। कस्बे में सोमाणी परिवार द्वारा वार्ड 3 में स्थित ठाकुरजी मन्दिर में वाटर कूलर लगवाया गया। आज परिवार के भंवरलाल, शिवरतन, महावीर प्रसाद, पवन कुमार सोमाणी सहित पार्षद जगदीश पुरोहित, पार्षद रजत आसोपा ने इसका उद्घाटन किया। मन्दिर के पुजारी ने सोमाणी परिवार का आभार प्रकट किया। वार्ड के बजरंग लाल पुरोहित, मूलचंद जोशी, तिलोक मल, मांगीलाल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें। सेवा परमोधर्म संघ ने गांव धोलिया में टैंकर से ग्रामीणों को पेयजल पहुंचाने की सेवा दी। आनंद मारू ने बताया कि निरंतर सेवा के तहत आज निर्जला एकादशी पर गांव धोलिया में 18000लीटर पानी ग्रामीणों को पहुँचाया गया। संघ ने पानी की मटकियों का भी वितरण किया। आज विनायक मोहता, सत्यनारायण राठी, केशव राठी और रोहित मारु ने अपनी सेवाएं दी। वहीं जगह जगह नागरिकों ने ठंडा शर्बत पिलाया तो कहीं गोसेवार्थ गुड़ व खेलियों में जल डलवाया गया। महिलाओं ने मटके पानी से भर के आम, पंखी, चीनी के साथ आदि दान दिए गए व कथा सुन कर भजन कीर्तन किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्जला एकादशी पर सोमाणी परिवार द्वारा कालूबास वार्ड 3 में ठाकुरजी मन्दिर में वाटर कूलर लगवाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में दिलीप कुमार भार्गव ने परिवार सहित वार्ड 29 में राहगीरों को ठंडा पिलाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमोधर्म संघ ने गांव धोलिया में ग्रामीणों तक पेयजल आपूर्ति की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धोलिया में पेयजल संकट को देखते हुए संघ द्वारा लगातार ये सेवा दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!