May 18, 2024

उपखंड स्तर पर सम्मानित होंगे 2 शिक्षक।

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर उपखंड स्तरीय समारोह में श्रीडूंगरगढ के दो शिक्षक सम्मानित होंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से 2 तक लेवल प्रथम में किशन चौधरी राउमावि राजेडु, सम्मानित होंगे तथा कक्षा 9 से 12 के लिए व्याख्याता नौरतमल शर्मा राउमावि सातलेरा को सम्मानित किया जाएगा।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा मोमासर में, तैयारियां प्रारंभ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में संत सैनजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दो दिवसीय आयोजन में समारोह पूर्वक आगामी 11 सितबंर को की जाएगी। श्री सैन समाज युवा मंडल सहित समाज के नागरिक तैयारियों में जुट गए है। मुकेश नाई ने बताया कि 10 सितंबर को शाम 4 बजे भव्य जुलूस निकाला जाएगा तथा रात्रि जागरण के बाद 11 सितबंर सोमवार को विधि विधान से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान राजस्थान सरकार के केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक किसनाराम नाई विशिष्ट अतिथि रूप में समारोह में भाग लेंगे। आयोजन में मोमासर सैन समाज सहित बड़ी संख्या में आस पास के बाहर के समाज बंधु शामिल होंगे।

मैना लांबा जाएगी जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में, कन्या महाविद्यालय में रही प्रथम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिशन राजस्थान 2023 के तहत आज राजकीय कन्या महाविद्यालय में दूसरे चरण की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य तेजकरण चौहान ने बताया कि जो विद्यार्थी प्रथम चरण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें उनमें आज श्रेष्ठा प्रदर्शन के लिए द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। इसमें बीए के तीनों वर्ष में से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मैना लांबा चयनित हुई है। ये छात्रा अब जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रथम चरण के विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

बींझासर पहुंची निर्वाचन विभाग की टीम, विद्यार्थियों ने समझी मतदान प्रक्रिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने टीम आज क्षेत्र के गांव बींझासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। टीम ने इवीएम, वीवीपेट और बेलट मशीन का प्रदर्शन करते हुए मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम सदस्य नवरत्न शर्मा, सहीराम भांभू व किशोरीलाल मीणा ने एक-एक विद्यार्थी को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई व मतदान कैसे करना है ये दिखाया। संस्था प्रधान हेतदास स्वामी ने मतदान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने परिजनों को भी पूरी जानकारी देने की बात कही है। सभी विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई व इस दौरान व्याख्याता छैलूदान चारण, राजकुमार शर्मा, रामप्रताप स्वामी, अंतिमकुमार मीणा, जगनाराम, नरेन्द्रसिंह राजावत, चन्द्रप्रकाश दर्जी और बनवारीलाल मीणा सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहें।

ज्ञानशाला दिवस के आयोजन में बच्चों ने दिया जल बचाओ का संदेश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को मालू भवन में केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी डॉ संपूर्णयशा के सान्निध्य में श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वाधान में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। साध्वी संपूर्णयशा ने गुरूदेव तुलसी की दूरदर्शी  सोच का परिणाम ज्ञानशाला को बताते हुए कहा कि ज्ञानशाला भावी पीढ़ी को संस्कारी बनाने की प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि तेरापंथी सभाओं के माध्यम से संचालित इन ज्ञानशालाओं में महिला मंडल की प्रशिक्षिकाओं द्वारा धार्मिक संस्कार, जैनत्व का ज्ञान, जीवन निर्माण की शिक्षा, नैतिक शिक्षा का अध्ययन करवाया जाता है। साध्वी ने अभिभावकों को अपने बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने की प्रेरणा दी। सभा के मंत्री पवन कुमार सेठिया ने देश भर में संचालित ज्ञानशालाओं की संख्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि महासभा द्वारा प्रशिक्षिकाओं के लिए भी प्रशिक्षण शिविर व लिखित परिक्षांए भी आयोजित की जाती है। इस दौरान ज्ञानशाला के बच्चों ने आचार्य तुलसी के जीवन पर एक आकर्षक प्रस्तुति दी व जल ही जीवन है, जल बचाओ-कल बचाओ का संदेश देते हुए सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में साध्वी महकप्रभा, महिला मंडल से मंजूदेवी झाबक, तेयुप के मनीष पटावरी, झिणकारदेवी बोथरा ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वहीं सभी प्रतियोगियों सहित कार्यक्रम की संचालिका साक्षी दुगड़ व पारूल लूणिया को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टीएसएस प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अभिभावकगण व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!