May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितबंर 2023। क्षेत्र में बिजली की कमी से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है और ऐसे में किसान बिजली वितरण का पूरा हिसाब रखकर निगम को सौंप रहें है। आज कांग्रेस के भगवानाराम गोदारा की अगुवाई में जाखासर, कल्याणसर नया के किसान 220 जीएसएस पर पहुंचे व अधिकारियों के सामने अपना रोष जताया। किसानों ने पूरे वोल्टेज के साथ 6 घंटे बिजली देने की मांग रखी। गोदारा ने बताया कि विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए 132 के जीएसएस रीड़ी से निकलने वाले फीडर जाखासर, बाना व सराणा जोहड़, की बिजली प्रसारण में घोर अनियमितता के आरोप लगाए है। किसानों ने यहां कार्यरत कार्मिक को हटाने की मांग की व बिजली सप्लाई पारदर्शी ढंग से देने की बात कही। गोदारा ने बताया कि अधिकारियों ने शीघ्र व्यवस्था दुरस्त करवाने की मांग की। इस दौरान गांव रामप्रताप गोदारा, कानाराम, जगदीश, रूघाराम, राजू, सहीराम, रामदेव, गोपालाराम, समुद्रराम सहित अनेक किसान मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भगवानाराम गोदारा की अगुवाई में किसान पहुंचे 220 जीएसएस पर, जताया रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लंबी वार्ता में किसानों ने दिया ज्ञापन, बताई समस्याएं, की मांगे, मिला आश्वासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!