








मांगीलाल ने सीएम को दिया बुलावा, मिला आश्वासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता व भारतीय सेन समाज के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल नाई ने सीएम भजनलाल शर्मा का नाल एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने 25 मई को दौलतपुरा (कुचामन) में प्रस्तावित भारतीय सैन समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन व सेन सेवा समिति एवं विकास समिति दौलतपुरा द्वारा संचालित सेनजी मंदिर में सेन जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह करते हुए आमंत्रित किया। सीएम ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन भी दिया। नाई ने बताया कि 25 मई को होने वाले कार्यक्रम में पूरे राजस्थान की सभी विधानसभाओं से सेन समाज के सभी प्रतिष्ठित समाज बंधु भाग लेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मांगीलाल सैन ने दिया सीएम को बुलावा, सीएम ने दिया आश्वासन।
भावना व प्रियंका राज्यपाल के हाथों हुई सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शामिल हुए। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को कहा कि उन्होंने जो शिक्षा अर्जित की है, इसका समुचित उपयोग वे देश के नवनिर्माण में करें। राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत, शिक्षा का अंत नहीं शुरूआत है। विद्यार्थी इस दौरान सीखे हुए ज्ञान का उपयोग भावी जीवन के निर्माण, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए करें। समारोह में वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए दिए जा रहे 63 में से 50 तथा वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए दिए जा रहे 62 में से 47 स्वर्ण पदक छात्राओं द्वारा प्राप्त करने पर राज्यपाल ने बधाई दी और कहा यही महिला सशक्तिकरण है। उन्होंने कुलाधिपति पदक एवं कुलपति पदक छात्राओं को दिए जाने पर भी खुशी जताई। वर्ष 2022 की 84 विद्या-वाचस्पति में से 33 व वर्ष 2023 की 50 में से 26 छात्राओं को दी जा रही हैं। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की भावना पुत्री शेखरचंद दुगड़ को एमएससी कंप्यूटर साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा प्रियंका पुत्री ललित डागा को एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल व डिग्री सौंपी। दोनों युवतियों को परिजनों व जानकारों ने शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोल्ड मेडल पाए भावना व प्रियंका ने, परिजनों व जानकारों ने दी शुभकामनाएं।
पूर्व सांसद कॉमरेड शोपतसिंह को याद किया, दी श्रद्धाजंलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर के पूर्व सांसद कॉमरेड शोपतसिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को टेऊ ग्राम पंचायत भवन में श्रद्धाजंलि दी गई। माकपा के पूर्व तहसील सचिव अशोक शर्मा ने दिवंगत नेता के जीवन से श्रीडूंगरगढ़ के संस्मरण सुनाए। शर्मा ने युवा पीढ़ी को उनसे संघर्ष की प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान तहसील सचिव मुखराम गोदारा, किसान सभा के सचिव राजेन्द्र जाखड़, सरपंच सुनील दुगरिया, लालूराम सारण, दानाराम प्रजापत, भींयाराम तरड, शेखर रेगर, जगदीश जाखड़, रामलाल नाहर, कैलाश भादू, प्रवीण गोदारा, रामचंद्र गोदारा, शेराराम दर्जी, गणेश स्वामी, पीराराम लूहार सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने कॉमरेड को पुष्पाजंलि अर्पित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कॉमरेड शोपतसिंह को याद कर दी श्रद्धाजंलि।
कल सुबह पांच 33केवी फीडर पर चार घंटे होगी कटौती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को ग्रिड सब स्टेशन 132 केवी जीएसएस कितासर पर जरूरी रख रखाव का कार्य किया जाएगा। इस जीएसएस पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। जिससे 33 केवी फीडर कितासर, बिग्गा, कुंतासर, धीरदेसर चोटियान, अमृतवासी की आपूर्ति 4 घंटे बाधित होगी। सभी पाठक ये खबर इन गांवो के ग्रामीणों तक पहुंचाए जिससे वे किसी असुविधा से बच सकें।