सोलर प्लांट के लिए बाप ने दी लीज पर जमीन, बेटे ने की तोडफोड़ और चोरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोलर प्लांट का कार्य तेजी से बढ़ रहा है एवं इसके साथ तेजी से ही सोलर से जुड़े विवाद भी बढ़ रहे है। सोलर के लिए खेजड़ी व अन्य पेड़ कटाई के विवादों के बीच क्षेत्र के गांव कित्तासर में सोलर प्लांट के लिए बाप ने अपनी जमीन लीज पर दे दी तो बेटे ने अपने साथी के साथ मिल कर प्लांट पर जम कर तोड़फोड़ कर दी। श्रीडूंगरगढ़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलर कंपनी के ठेकेदार बीकानेर निवासी नगेन्द्रसिंह शेखावत ने कित्तासर बीदावतान निवासी नरेशसिंह, विक्रमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। नगेन्द्रसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी नरेशसिंह के पिता सम्मानसिंह ने कम्पनी को सोलर प्लांट के लिए लीज पर दी थी एवं प्लांट पर 300 फीट चारदिवारी का कार्य भी किया जा चुका था व चालीस कट्टों में निर्माण सामग्री भी रखी हुई थी। मंगलवार रात्रि करीब दस बजे आरोपी अनाधिकृत रूप से प्लांट में घुसे एवं 300 फीट चारदिवारी के निर्माण को पूर्णतया तोड़ कर ध्वस्त कर दिया व 40 कट्टों में सिमेंट एवं अन्य निर्माण सामग्री चुरा ली। आरोपी ने ठेकेदार को फोन पर धमकाया एवं भविष्य में भी कुछ निर्माण करवाने पर सब कुछ नष्ट कर देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी