







धीरदेसर पुरोहितान को ग्राम पंचायत बनाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार को गांव धीरदेसर पुरोहितान के ग्रामीण बड़ी संख्या में विधायक लोक सेवा केंद्र पहुंचे। ग्रामीणों ने सैंकड़ो हस्ताक्षर कर विधायक के नाम पत्र सौंपकर धीरदेसर पुरोहितान को ग्राम पंचायत सुरजनसर से पृथक कर नई पंचायत बनाने की मांग की। विधायक ताराचंद सारस्वत ने ग्रामीणों को परिसीमन में गांव को ग्राम पंचायत बनाने का आश्वासन दिया।
मुनि देवेंद्र कुमार व आर्जव कुमार के सान्निध्य में प्रेक्षा ध्यान शिविर संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मुनि देवेंद्र कुमार व आर्जव कुमार के सान्निध्य में सोमवार को एक दिवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन किया। मुनि ने नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षा ध्यान गीत का संज्ञान किया गया। मुनि ने प्रेक्षा ध्यान के बारे में बताते हुए चित की शुद्धि को लक्ष्य बताया। मुनि ने प्रेक्षा ध्यान मे कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाते हुए कहा कि आत्मा शरीर से भिन्न है। उन्होंने सदैव श्वास को दीर्घ लेने की बात कही व प्रयोग करवाया। कार्यक्रम का संचालन मंधु झाबक ने किया। संगठन मंत्री मंजू झाबक ने प्रेक्षा ध्यान के बारे में विचार व्यक्त किए व इसके निरंतर प्रयोग से जीवन में बदलाव की बात कही। मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में अनेक श्रावक व श्राविकाएं शामिल रही।
नेहरू पार्क के पास छाया लोहड़ी का उत्साह, गाए गीत, बांटी खुशियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोहड़ी के आनंद उत्सव को कस्बे के नेहरू पार्क में हर्षोल्लास से विभिन्न जातियों के लोगों ने एकत्र होकर मनाया। मोहल्ले के पंजाबी परिवारों की इस खुशी में मोहल्लेवासी शामिल हुए और पंडित ओमप्रकाश छंगाणी ने वैदिक मंत्रों के साथ लोहड़ी को पवित्र अग्नि में समर्पित किया। महिलाओं ने आया लोहड़ी दा त्यौहार, खुशियां खूब मनाओ.. गीत गाया और सभी को जलेबी, रेवड़ी व मूंगफली का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर गोपालदास अरोड़ा परिवार के साथ खुशियां मनाने में सुरेश सोमानी, अशोक बिहानी, लक्ष्मीनारायण बिहानी, विपिन, सुशील तावनियां, भंवरलाल बिहानी, ओमप्रकाश स्वामी, शंकर बिहानी आदि शामिल हुए। सभी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए अरोड़ा परिवार को लोहड़ी की खूब बधाईयां दी। अरोड़ा परिवार ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेहरू पार्क के पास अरोड़ा परिवार के साथ मिलकर मोहल्ले के लोगों ने मनाई लोहड़ी, दी बधाई।
रतनगढ़ से बीकानेर ट्रेन चलाने की मांग की, मिला आश्वासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यात्री संघ के संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुन: डीआरएम कार्यालय पहुंचे और रतनगढ़ बीकानेर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डीआरएम के साथ मंडल की वार्ता हुई जिसमें भादू ने बताया कि इस पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से दैनिक यात्रा करने वाले दैनिक वेतन भोगी मजदूरों, दूध बेचने वालों, सब्जी वालों, विद्यार्थियों, छोटे व्यापारियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस रूट पर लंबी दूरी की गाड़ियां, माल गाड़ी चलाई जा रही है और ऐसे में यदि एक पैसेंजर ट्रेन चला दी जाए तो सुबह बीकानेर आना और शाम को बीकानेर से अपने घर जाने के लिए आम लोगों को सुविधा मिल सकेगी। भादू ने बताया कि डीआरएम ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस ट्रेन को चलाए जाने के लिए आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बेलसर के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह स्याही, मानसिंह खींची, सोहनलाल गंग, सुरेंद्र मोदी आदि शामिल रहें। इससे पूर्व डीआरएम कार्यालय के सामने बैठक में मनोज, काशीराम, पंकज मोदी, रंजीत नापासर, अरुण, राजू, दिल दलाणिया, मगाराम भादू, गौरीशंकर, विनोद बेणेश्वर आदि ने विचार व्यक्त किए।
राजकीय कन्या महाविद्यालय में याद किया स्वामी विवेकानंद को, युवतियों ने किया नमन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में सोमवार को सदू देवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवतियों ने स्वामीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इतिहास के सहायक आचार्य डॉ. कमल सिंह चारण व आचार्य सीमा खेड़ावत ने विवेकानंद जी के सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पटल पर किस प्रकार से स्वामी विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति, अध्यात्म व योग का परचम फहराया। उन्होंने विद्यार्थियों को विवेकानंदजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई अध्यक्ष बसंती लाम्बा ने विवेकानंद जी को हर युग में यूथ आइकन बताते हुए अमर रहें के नारे लगाए गए है।
भारती निकेतन में एबीवीपी ने करवाया सूर्य नमस्कार, मनाया युवा सप्ताह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने युवा सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को भारती निकेतन में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। परिषद के भाग संयोजक प्रवीण ने बताया कि आगामी सात दिन लगातार परिषद के कार्यक्रम चलेंगे। नगर मंत्री लालचंद ने बताया कि इस दौरान सूर्य नमस्कार में प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेता तीन प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। खेलो भारत के संयोजक किशन शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सूर्य नमस्कार नियमित करने की बात कही। शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर अशोक भूकर, द्वितीय स्थान सौरभ प्रजापत, तृतीय स्थान पर सुरेन्द्रनाथ रहें।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव सातलेरा के राउमावि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील इकाई द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक सहायक एसीजेएम जगदीश चौधरी ने विद्यार्थियों को NALSA स्कीम्स निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी। चौधरी ने युवा दिवस के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय प्रधानाचार्य नौरतमल शर्मा ने सभी का आभार जताया।