October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2024। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है दिन भर की 5 बड़ी खबरें एक साथ, देखें सभी के फोटो भी।
सूडसर में किसानों का धरना जारी, मांग रहें रोजगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सूडसर में अवाड़ा सोलर कम्पनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गत सोमवार से किसान राहत संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज नौवें दिन धरने पर किसान नेता मोहनलाल भादू, गोपालाराम भादू, जसराम खोड, रामरख भादू, जेठाराम भादू, गिरधारी भादू, जगदीश भादू, रामचंद्र भादू, महेंद्र सिंह, काशीराम खोड, सूरजाराम भादू, भागीरथ खोड, जेठाराम भादू, मुन्नीलाल भादू, हनुमानाराम भादू, पूर्णाराम भादू, भंवरलाल भादू, रामलाल भादू, जीयाराम सेरडिया, हनुमानाराम भादू, रेवंतराम भादू, राजू भादू, कालूराम भादू, श्रवण भादू, बजरंग भादू, श्रीराम भादू, पेमाराम भादू, रामप्रसाद खिलेरी सहित अनेक किसान शामिल हुए। धरनार्थियों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और किसानों व कंपनी के बीच हुए समझौतों को लागू करवाने, सभी छह प्रकार के कार्य ऑपरेटर, कारीगर, कुशल व अकुशल कामगार, विभिन्न मशीनरी आदि गांव के ही लगाने, जिन परिवारों से जमीन ली गई है उन परिवारों के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने की मांग कर रहें है। मंगलवार को प्रशासन की ओर से धरने पर नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार व उपतहसील सूडसर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरनार्थियों की मांगे सुनते हुए उन्होंने समाधान का आश्वासन भी दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सौलर प्लांट के खिलाफ धरने पर किसानों ने की नारेबाजी।

समिति करवाया पीबीएम में प्रसूति गृह का नवीनीकरण, मंगलवार को समारोहपूर्वक हुआ लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की महापुरुष समारोह समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में प्रसूति गृह का नवीनीकरण करवाया गया है एवं आज मंगलवार को इसका लोकार्पण समारोहपूर्वक हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बिहाणी की अध्यक्षता में आयोजित इस बीकानेर मेडिकल कालेज के अतिरिक्त प्राचार्यडॉ नोरंग महावर मुख्य अतिथि एवं डॉ स्वाति फलोदिया, डॉ भवानी शंकर जोशी, डॉ पारुल प्रकाश, डॉ कमलेश, डॉ गौरीशंकर जोशी, डॉ पी के सैनी एवं संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे। अतिथियों ने इस कार्य सहित समिति द्वारा पीबीएम में करवाए जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों, संसाधनों में दिए जा रहे सहयोग के लिए समिति का आभार जताया। समिति अध्यक्ष पीबीएम को सेवा का तीर्थ बताया एवं यहां अपना दान लगाना सौभाग्य की बात कही। कार्यक्रम में संस्था के मंत्री सुशील सेरड़िया आभार जताया एवं कार्यक्रम में तुलसीराम चौरडिया, बजरंगलाल सेवग, मांगीलाल राठी, सत्यदीप सेवग, रामेश्वरनाथ अभयसिहपूरा, बीरबल जाखड़ रिड़ी, नारायण झंवर नापासर, तिलोक चंद गहलोत बीकानेर, निर्मल पुगलिया, प्रेम बुच्चा, ललित बाहेती, जगदीश भामू, आर्किटेक अरुंधति, झूमर गहलोत, अशोक दर्जी, सुरेश भादानी सहित पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की समिति ने करवाया बीकानेर पीबीएम में निर्माण कार्य, लोकार्पण में मंचस्थ रहे अतिथि।

पदयात्रा के बाद गोठ के बजाए प्रदान किया चुग्गा, बदली परिपाटी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में बड़ी संख्या में विभिन्न संघ श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा, सालासर, खाटू, झोरड़ा, देशनोक, पूनरासर सहित विभिन्न धामों के लिए पदयात्रा का संयोजन करते है एवं अधिकांश संघों द्वारा पदयात्रा से पहले या बाद में संघ के सदस्यों की सामूहिक गोठ, जागरण आदि के आयोजन करवाया जाता है। लेकिन इस बार श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा जाने वाले द्वारकाधीश संघ द्वारा इस परिपाटी को बदल कर गोठ के बजाए अबोल जीवों की जल एवं चुग्गा सेवा के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग कस्बे की आपणो गांव सेवा समिति को प्रदान किए गए है। समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने आभार जताते हुए इसे प्रेरणीय कार्य बताया।

रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक की आम सभा में लिया बड़ा निर्णय, अब मिल सकेगा 12 लाख का लोन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक की आम सभा व बोर्ड बैठक मंगलवार को लालगढ़, बीकानेर में स्थित रेलवे बारात घर में आयोजित की गई। इस बैंक के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा के रेलवे कार्मिक सीताराम गोदारा ने बताया कि आम सभा में रेलवे कार्मिकों के हितों के लिए बड़ा निर्णय पारीत करते हुए लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 12 लाख कर दी गई है। अब रेलवे कार्मिकों को बोर्ड के माध्यम से 12 लाख तक का लोन लिया जा सकेगा। आम सभा में 700 से अधिक रेलवे कार्मिक सदस्यों, संचालकों एवं बोर्ड सदस्यों ने भाग लिया। सभी एक स्वर में इस निर्णय के लिए वर्तमान पदाधिकारियों एवं बोर्ड का आभार जताया। अध्यक्ष गोदारा ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भी रेलवे कार्मिकों के हितों के लिए प्रयासरत रहने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ का युवा निभा रहा है रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी, आम सभा में जताया आभार।

क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने लिया दौसा में प्रशिक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायतों मे हुए विकास कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का मनोनयन हो रखा है। बीकानरे जिले की ऐसे ही लोगों की एक विशेष टीम का प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद के तत्वाधान में दौसा जिले की लवाणा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नांगल गोविंद में हुआ है। जिले भर से 15 सदस्यों की इस टीम ने वहां पर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान सरपंच, वीडीओ, बीडीओ, एक्सईएन, जेटीए, एलडीसी आदि ने अपने अपने कार्यों के बारे में बताया व सोशल ओडिट के बारे में जानकारियां दी।

error: Content is protected !!