October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों महिला कबड्डी की धूम मची हुई है एवं मंगलवार को कबड्डी के रोमाचंक मुकाबले श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की जयपुर पब्लिक स्कूल में एवं माणकरासर की राउमावि में आयोजित हुए। इन मुकाबलों के दौरान बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचें दर्शकों ने जम कर अपने पसंदीदा टीमों के पक्ष में हूटिंग की। विदित रहे कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली खेलकूद के तहत श्रीडूंगरगढ़ की जेपीएस में जिला स्तरीय 17 वर्ष बालिका कबड्डी एवं माणकरासर राउमावि में 19 वर्ष बालिका कबड्डी आयोजित करवाई जा रही है। पढ़ें दोनो आयोजनों की सामूहिक बड़ी खबर।
जेपीएस पहुंचें खेलप्रेमी, जम कर हुई हूटिंग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में सरदारशहर रोड़ स्थित जयपुर पब्लिक स्कूल में चल रही 17 वर्षीय बालिका जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में राउमावि रीड़ी ने राउमावि 10 जीएम को, केशव विद्यापीठ नापासर ने राउमावि भाडेरा को, राउमावि सातलेरां ने राउमावि नोखड़ा को, सरस्वती स्कूल सुरपुरा ने राउमावि बंधड़ा को हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया है। आयोजक स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि आयोजल स्थल पर दर्शकों के लिए विशेष छाया व्यवस्था की गई है एवं बड़ी संख्या में दर्शक मंगलवार को भी विद्यालय प्रांगण पहुंचें एवं खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। बुधवार सुबह 8 बजे से सेमिफाईनल महामुकाबले शुरू होगें जो कि बेहद ही रोमांचक रहेंगे।

माणकरासर में ग्रामीण जुटे है आयोजन सफल करने में, आज लीग मैचों के बाद हुए क्वार्टर फाईनल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव माणकरासर के राउमावि के तत्वाधान में आयोजित हो रही 19 वर्ष बालिका कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आदर्श हाईस्कूल तिलकनगर ने राउमावि माणकरसर को, राउमावि लखासर ने ग्रामोत्थान लूणकरणसर को, रामा पब्लिक कपूरीसर ने राउमावि बींझासर को, राउमावि आडसर ने राउमावि माणकरासर को हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व मंगलवार को ही आयोजित हुए लीग मैचों में राउमावि बींझासर ने पूनियां पब्लिक देराजसर को, बिंजासर ने पुनिया पब्लिक स्कूल देराजसर को, ग्रामोत्थान लूणकरणसर ने राउमावि डेलवां को, राउमावि आडसर ने रामउावि कपूरीसर को हराया। यहां भी सेमीफाईनल मुकाबले बुधवार सुबह होगें। आयोजन के लिए ग्रामीणों में जोरदार उत्साह का माहौल है व सभी सामूहिक रूप से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।

error: Content is protected !!