May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2023। सोमवार को जिला भाजपा की श्रीडूंगरगढ़ यात्रा के दौरान मुख्य आयोजन के साथ अन्य अनदेखी झलकियां भी सामने आई जा आप सभी पाठकों तक पहुंचा रहें है।

सेरूणा सरपंच ने कि गांव में विकास कार्य करवाने की ये मांगे..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत सेरुणा की सरपंच मंजू कंवर ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मांग पत्र भेज कर गांव में अनेक विकास कार्य करवाने की मांग की। सरपंच प्रतिनिधि रणवीरसिंह ने बताया कि गांव में सांसद कोटे से गांव में जसनाथजी की बाड़ी की चारदीवारी बनाने, सेरूणा में ट्यूबवैल का निर्माण करवाने, लखासर टोल से 20 किलोमीटर दायरे के गांवो को मुक्त करवाने की मांग की गई है। वहीं 2018 में चयनित परिवारों को पीएम आवास के लिए स्वीकृतियां जारी करने की मांग उठाई गई। ध्यान रहें वर्ष 2021-22 के पश्चात पूरे जिले में पीएम आवास की कोई स्वीकृतियां जारी नहीं की गई है। इससे अनेक परिवार आवास सुविधाओं से वंचित है और मंत्री केन्द्र सरकार से इस संबंध में चर्चा करें जिससे जरूरतमंदो को लाभ मिल सकें। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रणवीर सिंह सहित उपसरपंच भागुनाथ सिद्ध, गौरीशंकर स्वामी, चुननाथ आदि शामिल रहें।

वकीलों ने की ये मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिला और बार संघ की ओर से विधि मंत्रालय सम्भालने पर शुभकामनाएं दी। स्थानीय बार ने मंत्री को मांग पत्र देते हुए श्रीडूंगरगढ़ एडीजे कोर्ट के पीठासीन अधिकारी हेतु आवास भवन व पुस्तकालय हेतु बजट देने, तहसील कार्यालय प्रागंण में वकीलों के लिए एक हाल बनवाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद खान, सीनियर एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, बाबूलाल दर्जी, के. के. पुरोहित, बृजेश पुरोहित, रघुवीर सिंह, ओमप्रकाश मेघवाल शामिल रहे। मंत्री ने सकारात्मक ढंग से ध्यान देने का आश्वासन दिया।

ली यहां चाय की चुस्की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आयोजन स्थल से निकलकर हाइवे पर स्थित रेस्टोरेंट सीजराल में चाय की चुस्की ली। यहां केसर चाय के साथ उन्होंने समर्थकों से वार्ता की और राजनीति से लेकर प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए स्थानीय समस्याओं पर बात हुई। इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक जगदीश मोदी ने उनका स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सीजराल में ली चाय की चुस्की, सरकार से समस्याओं तक की चर्चा।

किसान मोर्चा के अध्यक्ष मिले मोर्चा पदाधिकारी से, की वार्ता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर सोमवार को मोर्चा की संभाग प्रभारी लकेश चौधरी से मुलाकात की। खाखी धोरा के पास स्थित फार्म हाऊस पर चौधरी ने चाहर का स्वागत किया व प्राकृतिक खेती, ई-मंडी के बारे में चर्चा की। चाहर ने किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना से लेकर बढाई गई एमएसपी दरों को किसानों की उन्नति के लिए सरकार के प्रयास बताए। इस दौरान किसान मोर्चा के शैलाराम चौधरी सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!