June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान अब इंकलाब जिंदाबाद के नारों को गुंजायमान कर रहे है। अपने खेतों में पहुंचने का रास्ता मांगते हुए वर्षों से संघर्ष कर रहे ये किसान अब आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना रहे है। गांव बिग्गा से बीदासर जाने वाले मार्ग पर आरयूबी नहीं होने से कई हादसे हो चुके है एवं किसानों ने लाखों की कीमत के अपने पशुओं को वहां खोया है। यहां पर आरयूबी बनाने की मांग पर ग्रामीणों का धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने से ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचें एवं एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में हरिकिशन तावणियां, महावीर तावणियां, मुखराम जाखड़, गिरधारी शर्मा, रामरख जाखड़, शिवलाल शर्मा, कोडाराम शर्मा, पूनम डूडी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां आदि शामिल रहे। जिन्होनें मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, भाजपा नेता बृजलाल तावणियां ने भी इस संबध में उच्चाधिकारियों एवं नेताओं से ग्रामीणों की वाजीब मांग पूरी करवाने की मांग की है।

नारसीसर में धरना शुरू, चेतावनी के स्वर।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति नारसीसर के आह्वान पर सोमवार से अनिश्चतकालीन धरना रेलवे ट्रेक के समीप शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में गत 20 जनवरी को ही जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लेने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। सोमवार को धरना स्थल पर मालाराम गोदारा, लक्ष्मण सिंह, पुरखाराम, बाबूसिंह, रूपसिंह, ईश्वर सिंह, हरिराम सिंह, पूनमचन्द, बजररंगलाल, विजयसिंह, परमाराम देराजसर, अजर्नराम, चन्द्रसिंह, नरपतसिंह, बचनसिंह, एडवोकेट रणवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे एवं जमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने बताया कि यहां 100 से अधिक किसान परिवार रेलवे की हठधर्मिता के कारण बुरी तरह से प्रभावित है। राज्य सरकार शीघ्र किसानों को राहत देवें व अंडर ब्रिज का निर्माण करवाने के आदेश देवें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नारसीसर में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, लगाएं इंकलाब जिंदाबाद के नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा के ग्रामीणों ने आरयूबी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!