June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2022। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया लगातार सक्रिय रह रहे है एवं विधानसभा में उठाए जा रहे मुद्दों की श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में खासी चर्चाएं भी हो रही है। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर राय रखने के दौरान विधायक महिया ने किसानों के मुद्दों पर फोकस रखते हुए आधे घंटे तक अपनी बात रखी और राज्य के आगामी बजट के संबंध में दिए गए है। अपने सुझाव शामिल करने पर कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा भी कर दिया। महिया ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट को किसान विरोधी, जनविरोध बताया एवं भाजपा पर निशाना साधा। महिया ने सहकारी समितियों द्वारा किसानों को दिए गए लोन का बीमा करवाने एवं ऋण राशि बढ़ाने, मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 221 रूपये से बढ़ाकर 600 रूपये प्रतिदिन करने, घरेलू बिजली की दरों को कम करने व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी सब्सिडी की व्यवस्था करवाने, डिमांड नोटिस जमा करवाने वाले किसानों को तुरंत कनेक्शन जारी करने, श्रीडूंगरगढ़ जल-जीवन मिशन परियोजना को वितरिका नहर से जोड़ने के बजाए मुख्य नहर से ही जोड़ने, क्षेत्र के गांव डेलवां से लाधड़िया, सूडसर से मुंडसर, बेरासर से अणखीसर, साधासर से साजनवासी, बरजांगसर से सांडवा, बींझासर से लोडेरां तक सम्पर्क सडकें स्वीकृत करने एवं पूर्व में स्वीकृत सड़कों का कार्य पूर्ण करवाने, गांव नारसीसर से कुचौर, गांव दुलचासर से गांव बासी महियान, गांव दुलचासर से सांवतसर, गांव दुलचासर से गांव भोजास, श्रीडूंगरगढ़ से पुंदलसर, गांव बिग्गा से बीदासर आदि जगहों पर रेलवे अंडरब्रिज बनवाने और श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने, श्रीडूंगरगढ़ राजकीय कन्या महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय का भवन निर्माण करवाने, विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्ति के आदेश देने की मांग की। इसके अलावा महिया ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों को एक रूपए में पांच लाख रुपए की बीमा राशि का कवर देने और इनको स्थाई करने की मांग की है। इसके अलावा नए उपस्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, सीएचसी की स्वीकृतियां देने की मांग की एवं आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना में कैंसर, ल्यूकेमिया के रोगियों के लिए आवश्यक दवाईयां हटाने को विरोध करते हुए पुन: वितरण शुरू करवाने की मांग की।

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, बताया गरीब, किसान, मजदूर व आमजन विरोधी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय बजट को गरीब, मजदूर, किसान और आमजन विरोधी बताया। महिया ने मनरेगा बजट कटौती करने, समर्थन मूल्य की खरीद हेतु बजट में कटौती करने, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में 7000 करोड़ रुपए व फसल बीमा योजना में 500 करोड़ रुपए की कटौती करने का विरोध किया एवं केंद्र सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण खेती में लगे किसानों की औसत आय 27 रुपए प्रतिदिन रहने का आरोप लगाया। महिया ने केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए श्रम पोर्टल को केवल ढकोसला बताते हुए उसमें एक भी रुपए की राशि का प्रावधान नहीं कर मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!