दहेज दानव से प्रताड़ित हुई दाे बहनें, मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के माेमासर बास निवासी दाे बहिनाें काे दहेज दानव से प्रताड़ित हाेना पड़ा है एवं परेशान दाेनाें बहनाें ने जरीए इस्तगासा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के माेमासर बास निवासी पुष्पा एवं टीना का विवाह 19 अप्रैल 2013 काे शेरूणा निवासी छाेटूदास एवं देवकिशन के साथ हुई थी। तभी से आराेपी छोटूदास, देवकिशन एवं भाई जुगलकिशाेर ने उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आराेपियाें ने दोनों बहिनाें काे दाे-दाे लाख रुपए एवं दाे माेटरसाईकिलें लाने के लिए तंग परेशान किया। आराेपियाें ने दोनों बहनाें से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया ताे दोनों गत 17 जनवरी काे श्रीडूंगरगढ़ थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज करवाने के बाद आराेपियाें ने राजीनामा कर लिया एवं दोनों बहनें 21 जनवरी काे वापस अपने ससुराल चली गई। लेकिन कुछ दिन ताे आराेपियाें ने सही से रखा व बाद में पुन: तंग परेशान करने लगे। आराेपियाें ने जनवरी में मुकदमें से बचने के लिए राजीनामे का नाटक करने की बात कही एवं दाे लाख रुपए, माेटरसाईकिल की मांग पर 8 मार्च काे दोनों बहनाें काे घर से निकाल दिया। पीड़िताओं के परिजनाें ने सुलह के लिए 15 अप्रैल काे आराेपियाें से बातचीत भी की लेकिन आराेपियाें ने उस दिन भी दोनों बहिनाें के साथ मारपीट कर स्त्रीधन हड़प लिया।