सिद्ध समाज करेगा प्रतिभावानों का सम्मान, समारोह होगा कल, शामिल होंगे दिग्गज, देखें लाइव प्रसारण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2022। सिद्ध युवा महासभा संस्था बीकानेर द्वारा सिद्ध धर्मशाला बीकानेर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया ने बताया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर पर 80 प्रतिशत, स्नातक व स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत, बी.एड. व अन्य डिग्रियों में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं नीट, आईआईटी व सीए में सलेक्ट, प्रशासनिक सेवाओं, आरजेएस में चयनित, राष्ट्रीय व राज्य स्तर की टॉप तीन प्रतिभाओं में शामिल प्रतिभावान समाज के युवाओं व युवतियों के सम्मान किया जाएगा। अध्यक्ष ने सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके माता पिता से समारोह में जरूर भाग लेने की अपील की है। आयोजन के भामाशाह सरस्वती देवी पत्नी मुकननाथ सरपंच लिखमादेसर व सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध होंगे।

भाग लेंगे दिग्गज, आयोजन होगा लाइव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज के भव्य प्रतिभावान समारोह में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, लूणकरणसर, सुजानगढ़, रतनगढ़, नोखा, नागौर, गंगानगर सहित देश भर से समाज के दिग्गज भाग लेंगे। बता देवें सिद्ध समाज के नागरिक व परिजन बड़ी संख्या में सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर देख सकेंगे। बता देवें सभी नागरिक टाइम्स पर लाइव देखने के लिए पेज को लाइक करें।