April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा से मुलाकात की और कस्बे में युवाओं के भविष्य की नींव तैयार सके इस हेतु श्रीडूंगरगढ़ के एकमात्र स्टेडियम की सार संभाल करने की मांग की। पार्षद पवन उपाध्याय ने कहा कि युवा बेल्ट सर्विस की तैयारी कर सकें इसलिए जरूरी है कि कस्बे के स्टेडियम की और यहां के जनप्रतिनिधि ध्यान देवें। पार्षद रामसिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र के युवा एक अच्छे स्टेडियम के लिए तरस रहें है जहां वे खेल सकें व दौड़ सकें। हमारे आस पास के कस्बों में उच्च स्तरीय स्टेडियम है और श्रीडूंगरगढ़ एक अदद खेल मैदान के लिए तरस रहा है। यहां के युवा अब अच्छे स्टेडियम के लिए आवाज उठा रहें है। अब क्षेत्र के युवा चाहते है कि पालिका यहां से गंदे पानी को साफ कर यहां दौड़ने के लिए ट्रेक का निर्माण करवाएं। खेल समिति हनुमान क्लब के प्रिशु स्वामी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत संघर्ष कर रहें है और ऐसे में नैतिक जिम्मेदारी है प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की वे स्टेडियम निर्माण करवाएं। युवा राजेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, परमेश्वर नाई ने कई युवाओं सहित आज पालिका अध्यक्ष के सामने क्षेत्र के युवाओं की बात रखी। इन युवाओं ने कहा कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटें युवाओं को स्टेडियम की आवश्यकता के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ता है जिसका खर्च कई परिवार नहीं उठा पाते और युवा इस वजह से योग्यता होने के बावजूद अन्य क्षेत्रों के युवाओं से पिछड़ रहें है। कई गांवो में भी खेल मैदान व दौड़ ट्रेक बनाने के लिए सरपंच प्रयासरत है और ऐसे में श्रीडूंगरगढ में सुविधाओं का नहीं होना अखरने लगा है। इस कारण यहां के युवा अपने को उपेक्षित महसूस कर रहें है। युवाओं को पालिकाध्यक्ष ने स्टेडियम को आधुनिक व सुविधा युक्त करने के लिए पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के एकमात्र स्टेडियम के हाल बेहाल है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने मानमल शर्मा से कस्बे में स्टेडियम बनवाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्टेडियम में ट्रेक बनवाने की मांग की युवाओं ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!