May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2021।अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण निधि की खंड समिति की बैठक चिड़पड़नाथ की बगीची में सम्पन्न हुई। नोखा जिला प्रचारक कमल सिंह ने बैठक में कहा कि अभियान में सभी प्रकार की विविधताओं और विचारधाराओं से परे प्रत्येक घर से निधि संग्रह किया जाएगा और यह विश्व का अब तक का सबसे बड़ा निधि संग्रह अभियान श्रीराम समर्पण निधि संग्रह का होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान नगर को बस्ती, बस्ती को वार्ड और वार्ड को गली में बांटकर प्रत्येक घर तक पहुंचने की योजना रचना का निर्माण किया गया है। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ खंड चालक आशाराम पारीक ने कार्यकर्ताओं से तन मन से कार्य को गतिमान करने की बात कही। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नोखा जिला सहमंत्री कैलाश, खंड पालक भैराराम डूडी, अध्यक्ष जगदीश स्वामी, कोषप्रमुख अशोक कुमार वर्मा, सत्यनारायण स्वामी सहित नगर के पांचों बस्तियों के प्रमुख एवं सहप्रमुख व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं गांव तोलियासर व ठुकरियासर में विहिप के श्रवण सिंह, फुसराज, नवरत्न सिंह, बजरंग दल के नरपत सिहं ने बैठक ली एवं श्री राम मंदिर निर्माण निधि संकलन समिति का गठन किया। समिति प्रमुख चांदमल शर्मा, सहप्रमुख ओमप्रकाश प्रजापत, कोषप्रमुख जगदीशप्रसाद शर्मा, सदस्य पूनमचंद, कैलाश, गोपाल शर्मा , रूप सिंह, गजानंद, श्याम सुंदर, नरेंद्र सिंह, राधेश्याम, योगेश, पवन व अशोक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!