श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2020। भाजपा किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल के माध्यम से जिले के हर मंडल पर कार्यक्रम आयोजित करेगी और किसानों को कृषि बिलों के फायदों के बारे बता कर विरोधी दलों के बहकावे में नहीं आने के लिए किसानों को जागरूक करेगी। इसके लिए किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल के जिला संयोजक सुभाष कमलिया ने सभी मंडलो में आयोजन के प्रभारियों की घोषणा की है। कमलिया ने बताया कि सभी नियुक्तियां बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अनुशंषा पर एंव प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार की गई है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल में जगदीश प्रजापत को, देहात में मांगुनाथ सिद्ध को, बापेउ में श्रवण कूकना को ओर मोमासर में बहादुरनाथ सिद्ध को प्रभारी बनाये गए हैं। जिले के सभी मंडलो के प्रभारी जानने के लिए फ़ोटो देखे।