September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक झाड़ फूँक करने वाले बाबा के चक्कर मे परिवार के सदस्य ही एक विवाहिता के जान के पीछे पड़ गए हैं। अंध विश्वाश से जुड़ी यह घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की है जहां एक गर्भवती महिला के पति को बंधक बना कर झाड़ फूँक करने वाले बाबा ओर सास, देवर ने विवाहिता के साथ मारपीट कर डाली। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के बिग्गाबास में किराए पर रहने वाले हनुमान सिंह को रैगरों के समशान में रहने वाले ओमगिरी महाराज ने फोन कर अपने पास बुलाया व उसके वहां जाने पर ओमगिरी ओर राजू सिंह ने उसके साथ मारपीट की सर फोड़ दिया, बंधक बना लिया। इसकी सूचना हनुमानसिंह की पत्नी को मिली तो वह उसे छुड़वाने गई। जहां पहले से मौजूद ओमगिरी ओर राजू राजपुरोहित ने उसके साथ बतमीजी करते हुए उसके साथ मारपीट की। मारपीट की शिकार होकर वह अपने सास व देवर के पास गई और बाबा ओमगिरी की शिकायत करते हुए अपने पति को छुड़वाने की गुहार लगाई। इस पर उसकी सास इंद्रा कंवर, ननद सुशीला, देवर किशनसिंह, सुनिलसिंह ने भी उसके साथ मारपीट कर डाली। दर्द से कराह रही पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!