श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रेल 2020। सरकार द्वारा समय समय पर झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान चला कर आम रोगियों को अप्रशिक्षित लोगों द्वारा मनमर्जी के अनुमान से दवाईयां देने से बचाने का प्रयास किया जाता है एवं क्षेत्र में भी इस अभियान के तहत कई झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाह की गई है। लेकिन गांवों में राशन की दुकानें संचालीत करने वाले अप्रशिक्षित दुकानदार भी बिना किसी ड्रग लाईसेंस के दवाईयां बेच रहे है एवं ग्रामीणों द्वारा अपनी बीमारी बताने पर मनमर्जी से सलाह देते हुए दवाईयां थमा रहे है। ऐसी ही चौंकाने वाली स्थिती सामने आई सोमवार को जब उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने गांवों का दौरा किया। आडसर गांव में बने जिला सीमा नाकाबंदी से लौटते हुए उपखण्ड अधिकारी ने गांव धीरदेसर पुरोहितान के ललीत जनरल स्टोर से विभिन्न प्रकार की दवाईयों के 13 पत्ते, गांव ठुकरियासर के हरिओम जनरल स्टोर से 160 पत्ते दवाईयां, मुनका गोलियां व श्याम किराणा स्टोर से दवाईयों के 4 पत्ते एवं 4.2 किलो प्रतिबंधित पौलीथीन जब्त की है। उपखण्ड अधिकारी न्यौल ने बताया कि सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए संबधित विभाग को लिखा गया है। विदित रहे कि गांवों में चलन है कि राशन की दुकानों पर ही लोग दवाईयां भी बेचते है एवं इस कारण कई बार लोगों को गंभीर समस्याएं भी हो जाती है।
MORE STORIES