श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने दो जनों को बेवजह घूमते हुए पकड़ा व राजकीय क्वारेंटाइन में डाल दिया है। शिवराण ने बताया कि लाधुदास पुत्र जगदीश निवासी रायसिंहनगर घुमचक्कर पर बेवजह घूमने पर पकड़ा गया व भवानीशंकर पुत्र जीवराज नाई निवासी बिग्गाबास रामसरा को मुख्य बाजार श्रीडूंगरगढ़ में बेवजह घूमते पकड़ा गया। इन दोनों को पंडित कन्हैयालाल सिखवाल विद्यालय में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। शिवराण ने कहा कि नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आने तक इन्हें यहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा नागरिकों को बेवजह बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए है जिसका सभी पालन करें। उन्होंने कहा कि बेवजह बाहर घूमते पाए जाने वालों को अब राजकीय क्वारेंटाइन में डाला जाएगा।