श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मार्च 2020। राजस्थान की बेसबॉल गर्ल्स में खेलो इंडिया विंटर गेम्स में बेनिसर गांव की शारदा सिद्ध की टीम ने कांस्य जीत कर देश में राजस्थान का तथा श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है। गेम्स का आयोजन जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 7 मार्च से 11 मार्च तक हुआ जिसमें राजस्थान बेसबॉल गर्ल्स टीम ने कांस्य पदक जीता। इस टीम में श्री डूंगरगढ़ के गांव बेनीसर की खिलाड़ी शारदा सिद्ध भी शामिल रही व शानदार खेल का प्रदर्शन किया। श्रीडूंगरगढ़ की बेटी द्वारा कांस्य जितने पर भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, जुगलकिशोर तावनियाँ, प्रियंका चौधरी, जगदीश स्वामी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओशो जिज्ञासु सिद्ध, बेनीसर सरपंच पार्वती गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाने के लिए शारदा को बधाई दी।