October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2024। देश मे गो रक्षा की सबसे बुलंद आवाज बने जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज 11 बजे क्षेत्र के इतिहास में गौरक्षार्थ बलिदान देने वाले लोक देवता वीर बिग्गाजी के दर्शन करेंगे। वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़ ने बताया कि संतश्रेष्ठ अपने सहवर्ती साधुओं के साथ बिग्गा गांव की रोही स्थित वीर बिग्गाजी के धड़ देवली धाम 11 बजे पहुंचेंगे। यहां बिग्गाजी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रवचन भी देंगे। आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है एवं तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। विदित रहे कि क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी बिग्गा जाएंगे। यहां से शंकराचार्य गांव रिड़ी जाएंगे और सत्यनारायण भारद्वाज के आवास पर पादुका-पूजन कार्यक्रम होगा। यहाँ से महाराज बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वीर बिग्गाजी मंदिर में कार्यकर्ता करेंगे शंकराचार्य का स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाजी मंदिर प्रांगन में होंगे प्रवचन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर के साथ मे ही लगाया गया है पांडाल।
error: Content is protected !!