श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2021। गांव ठुकरियासर के सरसजी धोरा पर जम्मू कश्मीर में 11 मार्च को शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान जालिमसिंह गोदारा को ग्रामीण श्रद्धाजंलि देंगे। सरस सेना के हनुमान सिंह गोदारा ने बताया कि 21 मार्च को प्रातः 10:15 बजे शहीद गोदारा को याद कर उन्हें पुष्पाजंलि दी जाएगी जिसमें सरस सेना के सभी कार्यकर्ता व सरपंच अमराराम गांधी सहित ग्रामीण मौजूद रहेंगे।