


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। आज सुबह मौसम ने पलटी मारी और शुक्रवार को गर्मी रहने के बाद अचानक सुबह घना कोहरा छा गया। सुबह 7 बजे के बाद घने कोहरे ने पूरे अंचल को ढक लिया व 9.30 बजे तक कोहरा छाया रहा। हर किसी के मुख पर कोहरे की और बदले मौसम की चर्चा है। सुबह सड़को पर विजिबिलिटी घट गई और सर्दी ने सभी को स्वेटरें पहना दी। किसान इससे प्रसन्न हुए है और किसानों ने बताया कि फसलों के लिए कोहरा अच्छा रहेगा।
पिकअप टकराई, सवार सुरक्षित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में कलाना ताल के पास सरदारशहर की ओर से आ रही एक सब्जी भरी पिकअप आगे चल रही एक दूसरी पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि पिकअप सवार सुरक्षित है और सब्जी बिखरने के साथ पिकअप क्षतिग्रस्त हो गयी है।





