भोले के भक्त कर रहें है तैयारी, होंगे अनेक आयोजन, घर घर मनाई जाएगी महाशिवरात्रि।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व का उत्साह व उल्लास हर घर में नजर आ रहा है। नागरिक शिव पूजन की तैयारियों में जुटे है। आडसर बास के माहेश्वरी सेवा सदन में मठाधिपति साद्योजात शंकराश्रम महाराज के सान्निध्य में  तथा सनातन श्मशान भूमि में संतोष सागर महाराज के सान्निध्य में रात्रिकालीन महाशिवरात्रि के पूजन का आयोजन होगा। बिग्गाबास स्थित चिड़पडनाथ जी की बगीची में शिव जागरण का आयोजन होगा। पुजारी रामेश्वरलाल ने बताया कि सुभाष स्वामी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां होगी। ताल मैदान शिव मंदिर में पंडित रामदेव उपाध्याय द्वारा शिव अभिषेक के साथ विशेष शिव पूजन किया जाएगा। आडसर बास के शिव धोरा मन्दिर में भी विशेष पूजा अर्चना होगी। गांव ठुकरियासर में शिव धोरा में शनिवार रात भव्य जागरण का आयोजन होगा। हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि यहां भजन गायक भंवर राणा, मेघराज पूनियां, बाल कलाकार मुरली राणा व डांसर रौनक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कस्बे के आडसर बास में स्थित श्रीहरिराम बाबा मंदिर में होगा रात्रिकालीन भव्य महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित श्रवण पुजारी ने मंदिर में महारूद्राभिषेक का आयोजन होगा जिसमें पंडित कृष्ण शर्मा सहित पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई जाएगी। सभी मंदिरों के शिव दरबार में भक्तों की भीड़ होगी व शिव पूजन होंगे।