... एसएफआई का तहसील सम्मेलन 18 दिसम्बर को – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
background (13)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 दिसम्बर 2019। एसएफआई का तहसील सम्मेलन 18 दिसम्बर को माकपा कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। एसएफआई कार्यकर्ता बीरबल पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता विधायक गिरधारी महिया होंगे। जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिद्ध विद्यार्थियों को श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के बारे में बात करेंगे।