एसएफआई शिविर में दर्शनशास्त्र के सिद्धांत पर व्याख्या

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। एसएफआई शिविर में उपस्थित विद्यार्थी।

श्रीडूंगरगढ टाईम्स 30 मई, 2019। एस एफ आई के प्रदेश स्तरीय शिविर में आज द्वंदात्मक भौतिकवाद तथा जाति व पहचान कि राजनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। पहले सत्र में हरियाणा से प्रोफेसर इन्द्रजीत सिंह ने मार्क्स का द्वंदात्मक भौतिकवाद पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण बताया। सिंह ने कहा कि पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण इससे संभव है ओर समाज का विकास भी हो सकता है। सिंह ने कहा कि अंधविश्वास समाज को भ्रमित और पिछड़ा हुआ बनाती है। प्रदेश सचिव महेश पालिवाल, राजस्थान कमेटी सदस्य बबलेश शर्मा, सुरेन्द्र नेतड़ व अनिल बारूपाल ने मंच से अपने विचार रखें। दुसरे सत्र में अलवर से प्रोफेसर रमेश बैरवा ने जाति व पहचान की राजनीति विषय पर प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि ध्रुविकरण लगातार बढता जा रहा है, और अपने चर्म पर है। देश के विकास के लिए यह बाधक तत्व है। दूसरे सत्र कि अध्यक्षता प्रदेश छात्रा संयोजक द्रोपती वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्योराण, एच. आर. भाटी, बलवीर मंच पर मौजुद रहे।