May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2023। पूरा विश्व कल बुधवार 21 जून को ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ की थीम के साथ योग दिवस मनाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक होगा। नॉडल अधिकारी डॉ. पवन गोदारा ने आमजन से योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। गोदारा ने नागरिकों से कल के आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया और एक साथ मिलकर योग करने व योग के साथ स्वस्थ रहने का संकल्प करने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी करेंगे। पालिका प्रशासन के साथ मिलकर योगगुरू ओम कालवा, समाजसेवी बृजलाल तावणियां, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ फेसबुक ग्रुप द्वारा व्यवस्थाओं में योगदान दिया जा रहा है।

गुरुवार को सेवा के बड़े आयोजन में शामिल हो कर करें मानवता का संवर्धन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा का एक बड़ा आयोजन सरदारशहर रोड पर स्थित प्रजापति भवन में गुरुवार को रक्तदान शिविर के रूप में आयोजित होगा। दिवंगत मुकेश गंगपारिया की स्मृति में उनके परिवार द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गंगपारिया परिवार के सदस्यों ने आमजन से रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान करने की अपील की है। व्यवस्था में जुटे श्याम जोशी ने बताया कि रक्तदान कर क्षेत्र के युवा किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहयोगी बन कर अपने जीवन को उपयोगी बनाए। जोशी ने कहा कि रक्तदान कर युवा समाज में मानवता के संवर्धन में सहयोगी बनकर अन्य लोगों को प्रेरणा दे सकते है। बता देवें शिविर के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!