May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी राजधानी जयपुर से आई है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 8 ट्यूबवैल व 4 उपस्वास्थ्य केंद्रो का निर्माण होगा। विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत सत्तासर के गांव रेवाड़ा, ग्राम पंचायत लखासर के गांव गजपुरा, ग्राम पंचायत जाखासर के गांव केऊ नई, ग्राम पंचायत कुनपालसर के गांव राणासर में नए उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए है। वहीं क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा 48.28 लाख रूपए की लागत से नया ट्यूबवैल बनेगा वहीं मोमासर में 47.60 लाख में, गांव बिग्गाबास रामसरा में 46.45 लाख में, रानासर नरूकान में 46.45 लाख में, कुनपालसर में 49.98 लाख, बीरमसर में 47.55 लाख में, रानासर हंसावतान में 49.75 लाख में वहीं अमृतवासी में 45.91 लाख की लागत से ट्यूबवैल का निर्माण होगा। महिया ने बताया कि विधायक अनुशंषा पर ये स्वीकृतियां हुई है तथा 2023-2023 बजट की घोषणा के अनुरूप पूरे राज्य भर में 441 उपस्वास्थ्य केन्द्र 441 पद सृजन के साथ स्वीकृत किए गए है और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ये कार्य विधायक द्वारा भेजी गई अर्भ्यथना पर मुहर लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!