टाइम्स में खबर प्रकाशन के बाद पुलिस ने गम्भीरता से लिया पड़ौसियों के झगड़े को, 4 गिरफ्तार, पुलिस जाप्ता तैनात

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित खबर के बाद पुलिस प्रशासन ने पड़ौसियों के झगड़े को गंभीरता से लेते हुए वहां शांति व्यवस्था कायम करने की कवायद शुरू कर दी है। कस्बे के बिग्गाबास में दो पड़ौसियों में चल रहें विवाद में गुरूवार रात काे दाे पक्षाें में जम कर हुई मारपीट की घटना एवं परस्पर अभी तक 4 मुकदमें दर्ज हाेने के बाद माेहल्ले की स्थिति तनावपूर्ण देखकर पुलिस हालात कंट्रोल करने में जुट गई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि अपराध निषेधात्मक कार्रवाई करते हुए झगड़े में पहले पक्ष के 23 वर्षीय आइबन चुनगर और दूसरे पक्ष के 26 वर्षीय सद्दाम, 40 वर्षीय अब्बास अली, 26 वर्षीय अल्ताफ को शांतिभंग के आराेप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मौहल्ले में पुन: किसी प्रकार की वारदात ना हाे इसके लिए यहां दिन-रात, 24 घंटे पुलिस जाप्ते की तैनाती की गई है तथा पुलिस गाड़ी भी यहां लगातार पेट्राेलिंग करेगी। मौहल्ले में सख्त लॉकडाउन की पालना करवाई जाएगी एवं बिना काम के घराें से बाहर दिखने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।