श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। क्षेत्र के गांव जाखासर में गत 29 मई को खाद्य सुरक्षा योजना के लिए निशुल्क मोठ के बीजों की किट ग्राम पंचायत भवन में बांटे जा रहे थे। इस दौरान जीप लेकर फ्री बीज कीट लेने के लिए आए गांव के ही दो जनों ने लाईन तोड़ी एवं लाईन तोड़ने का विरोध करने पर एक वृद्धा के साथ मारपीट कर उसे सरेआम बेइज्जती की। इस संबध में पीडिता ने शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखासर निवासी 60 वर्षीया पीडिता ने आरोपी जाखासर निवासी भारूराम एवं रामनिवास जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह बीजों की किट लेने के लिए लाईन में खड़ी थी। तभी आरोपी आए एवं खुद को गांव के चौधरी बताते हुए लाईन तोड़ कर पहले किट लेने के लिए झगड़ने लगे। आरोपियों ने पीडिता को जातीसूचक गालियां दी एवं बाल खींच कर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने सबके सामने उसके कपड़े फाड़ दिए एवं उसके निजी अंगों को छुआ। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे छुडवाया तो पीडिता अपने घर चली गई एवं बाद में आरोपी पीछे से उसके घर में जबरदस्ती घुसे एवं उसके साथ और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ रामेश्वर सहारण करेगें।