श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में सुरक्षा सखी की प्रथम बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में सीओ दिनेश कुमार ने सुरक्षा सखी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र में 15 वर्ष से 70 वर्ष तक कि महिलाओं व बालिकाओं से राजस्थान पुलिस की सुरक्षा सखी योजना से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे बालिकाएं अपने हक के लिए जागरूक होंगी व अपने हक की बात कह सकेगी। कुमार ने कहा कि इससे महिलाएं व बालिकाएं पुलिस से अपनी समस्या पर खुल कर बात कर सकेंगी जिससे क्षेत्र की अनेक समस्याओं का समाधान हो संभव होगा। सीआई वेदपाल शिवराण ने पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं, बालिकाओं को भरोसा दिलवाया की पुलिस उनकी सुरक्षा व मदद के लिए है। बैठक में कांस्टेबल बिरमा ने महिलाओं को निस्सकोंच पुलिस थाने आकर अपनी बात कहने के लिए प्रेरित किया। बैठक में ममता व्यास, ज्योति सोनी, आरती सोनी, लक्ष्मी सुथार, यशोदा सिद्ध, विजय लक्ष्मी पारीक, ने भाग लिया। बता देवें राजस्थान पुलिस ने मित्र योजना के बाद जब पुलिस ने सुरक्षा सखी योजना की शुरुआत की है। योजना में थाना स्तर पर महिलाओं का चुनाव किया जाता है ताकि थाना क्षेत्र में महिला संबंधी किसी भी तरीके के अपराध में अगर सुरक्षा सखियों की जरूरत हो तो उनको समन्वय के लिए बुलाया जा सके।



