श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 नवम्बर 2019। शुक्रवार दिन में 4 बजे नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में 2 जनों की जान जाने के बाद शुक्रवार शाम को करीब 8 बजे एक ओर हादसा हाइवे पर हो गया।
हाइवे पर जोधासर गांव के पास एक ट्रैक्टर ओर बोलेरो कैम्पर की आमने सामने की भिड़ंत में दोनो वाहन जबरदस्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी के दोनो वाहन पलट गए ओर हाइवे पर जाम की स्थिति बन गयी। सूचना मिलने पर शेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। थानाधिकारी ने बताया कि गनीमत रही के दोनो ही वाहनों में सवार लोगो को ज्यादा चोटे नही आई। हादसे की गम्भीरता को देखते हुए सवारियों को चोट नही आना चमत्कार जैसा ही है।