श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 नवबंर 2019। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी महिया ने आज सरकार से किसानों के बिजली बिल माफ करने की पूरजोर मांग की है। महिया ने कहा कि बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है एक ओर किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब ऊपर से ऋण व बिजली बिलों की दोहरी मार किसान नहीं झेल सकते है। महिया ने कहा कि क्षेत्र में किसानों का रोजगार मात्र कृषि है और फसल बरबादी से यहां का किसान स्वयं को असहाय महसूस कर रहा है ऐसे में सरकार को आगे आकर किसानों की मदद करनी चाहिए। महिया ने अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए शीघ्र मुआवजा देने व बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है। महिया ने कहा इस हालत में किसानों की कुर्की को तुरन्त रोका जाना चाहिए। फसलों के भारी नुकसान के बाद क्षेत्र का किसान बिजली का बिल व ऋण भरने में सक्षम नहीं है। इसलिए महिया ने मांग की कि सरकार शीघ्रता शीघ्र कृषि कुओं का बिजली बिल माफ करें एवं किसानो की जमीनों की कुर्की रोके।