श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए बढ़ाई सीटें..

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2024। कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए खास खबर राजकीय महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ से आई है। अब यहां 100 और विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। प्राचार्य महावीरनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर के आदेशानुसार बीए प्रथम वर्ष में 100 सीटें बढ़ाई गई है। इन सीटों पर सभी वर्ग (सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी) में से भरी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि पुन: आवेदन पत्र आमंत्रित नहीं किए जाएंगे वरन पहले से ही प्राप्त आवेदनों में से सीटों की संख्या की पूर्ति की जाएगी।