1 से 8 तक के स्कूल नहीं खुलेंगे, 9 से 12 तक 40 फीसदी पाठ्यक्रम कम हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अक्टूबर 2020। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है कि फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक स्कूल अभी नहीं खुलेंगे और 9 से 12 तक के स्कूल खुलने पर विचार हो रहा है। डोटासरा ने कहा कि 9 से 12 तक के स्कूल खोलने पर मुख्यमंत्री से आज चर्चा की जाएगी। इस बयान से 1 नवंबर से स्कूल खुलने की चर्चाओं को विराम मिल गया है तथा 9 से 12 तक के लिए भी आज फैसला होने की संभावना है। बता देवें कोरोना संक्रमण के लगातार फैलाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने हेतु सरकार ने ये फैसला लिया है।
9 से 12 तक 40 फीसदी पाठ्यक्रम कम हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 तक का संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की वेबसाइड पर पाठ्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। जारी पाठ्यक्रम में 40 फीसदी की कटौती की गई है।