श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अक्टूबर 2020। गांव सोनियासर शिवदानसिंह में ग्रामीण सवाई सिंह ने गांव की राधा कृष्ण गौशाला में शुक्रवार को गायों के चारे पानी की व्यवस्था के लिए एक लाख नगद गौशाला संचालक को दिए। गांव में शुक्रवार को अमावस्या के दिन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह ने की व सिंह ने सभी ग्रामीणों से रोजाना हर घर से एक रोटी का नियम गाय के लिए बनाने की अपील की। सवाई सिंह पुत्र मालसिंह ने राशि सहायता देते हुए कहा कि सरकारी सहायता के भरोसे नहीं बैठ कर हम सभी को अपने अपने क्षेत्र की गौशालाओं में पर्याप्त चारे पानी की व्यवस्था करने में योगदान देना चाहिए। ग्रामीणों ने सवाई सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा उठाएं गए इस कदम की सराहना की।