मूक प्राणी की सेवा कर कमाया पूण्य





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 जून 2019 कहते है मूक प्राणियों की सेवा से बड़ा कोई पूण्य नहीं है। आज सातलेरा गांव में श्रवणराम परिहार ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई। परिहार को गांव के बाहर सड़क पर घायल मोर मिला जिसे आवारा कुत्ते झपटने के लिए मुंह बाये खड़े थे। वे उसे लेकर श्रीडूंगरगढ गये। कस्बे के जयकिशन दातवानी] ओमप्रकाश कालवा] कैलाश भारती] ने मोर को वनविभाग की नर्सरी में तैनात वन रक्षक सुरेन्द्र मीणा, बेलदार लाल सिंह के पास ले गये जहाँ वनकर्मियों ने घायल मोर का ईलाज किया।

  

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मोर के प्राण बचाये इन जागरूक नागरिकों ने।