


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 जून 2019। गिरधारी महिया के विधायक बनने के बाद रिक्त हुए सरपंच पद पर निवनिर्वाचित सरपंच मात्र 7 माह तक कार्य करेगा। क्योंकि उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत चुनाव जनवरी 2020 में हाेने वाले है। आज सरपंच बनने के लिए सुबह आठ लोगों ने पर्चा भरा। अब चुनाव मैदान में बचे तीन उम्मीद्वार सरपंच के पद के लिए एक दूसरे से लोहा लेंगे। नाम वापस लेने के निर्धारित समय में तीन बजे तक पांच जनों ने नाम वापस ले लिए। तीन उम्मीद्वार बालूसिंह राजपूत, मोडाराम महिया, सुखाराम महिया मैदान में डटे है। चुनाव अधिकारी ने इन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये है। बालूसिंह को बल्ला, मोडाराम को अलमारी, सुखाराम को गुब्बारा चुनाव चिह्न दिया गया है। अब ये प्रत्याशी अपना प्रचार करेगें और 30 जून को मतदान होगा। ज्ञात रहे सरपंच चुनाव जनवरी 2020 मे होने वाले है और निर्वाचित सरपंच 6-8 माह ही काम कर पाएंगे।