श्रीडूंगरगढ़ में RAS बनी सपना व दिव्या को सम्मानित किया सारस्वत ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। आरएएस-2018 के परिणाम में कस्बे की मात्र 23 वर्षीय दिव्या सोनी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी तथा 25 वर्षीय युवती सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी ने जो स्वर्णिम सफलता हासिल की उसकी आभा में कस्बेवासी उनका सम्मान कर रहें है। आज भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर शॉल उढ़ाते हुए बधाई दी। सारस्वत ने दोनों युवतियों को श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बताया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, कुम्भनाथ सिद्ध, बजरंगलाल सारस्वत, महावीर अड़ावलिया, इमरान राइन, पार्षद जगदीश गुर्जर, राधेश्याम स्वामी, गुलाबचन्द सोनी, अरविन्द चारण, भवानी प्रकाश तावणियां ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी। दोनों युवतियों ने परिजनों सहित जिलाध्यक्ष सारस्वत तथा सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सपना सोनी को सम्मानित करते हुए भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत सहित कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिव्या सोनी को सम्मानित करते क्षेत्र के भाजपाई।