ठुकरियासर सरस मंदिर के लिए संघर्ष करेगा, संकल्प क्रांति न्यास, किया कार्यकारिणी का विस्तार, जानें किसको मिले है पद

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितबंर 2020। संकल्प क्रांति न्यास (सवर्ण संगठन) के जिलाध्यक्ष सांवरमल सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ देहात मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में सरस महाराज मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने की घोषणा की है। सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ देहात मंडल अध्यक्ष पंडित दिनेश सिंडोलिया, उपाध्यक्ष पद पर फूस सिंह राजपूत, संरक्षक जगदीश शर्मा, सचित राजू शर्मा, मंत्री गंगाधर शर्मा, उपमंत्री बनवारी लाल पारिक, मीडिया प्रभारी गौरीशंकर पारिक, सोशल मिडिया प्रभारी भीम सिंह पंवार, सम्पर्क प्रमुख पद लालचंद सारस्वत को नियुक्त किया है। नियुक्तियां देते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को भारतीय संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया व संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने, ठुकरियासर में मंदिर निर्माण की मुहिम चलाने की तैयारियों में जुटने की बात कही। संगठन के गौरीशंकर सारस्वत की अनुशंसा पर नियुक्तियां दी गई है। गौरीशंकर ने कहा कि संगठन लगातार जातिगत आरक्षण के विरोध में आवाज बूलंद कर रहा है और आरक्षण को आर्थिक आधार पर किया जाना चाहिए ताकि वास्तव में समाजिक न्याय की स्थापना को बल मिल सके। गौरीशंकर ने कहा कि श्रीडूंगरगढ में ठुकरियासर में सरस मंदिर निर्माण के लिए प्रशासन से मांग करते हुए आंदोलन किया, घेराव, प्रदर्शन किए जाएंगे। संगठन ने 28 सितबंर को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन की बात कही।