July 14, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितबंर 2020। आज नागरिक विकास परिषद भवन में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने शिविर का उद्घाटन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी से प्ररेणा लेकर भारत माँ की सेवा में तत्पर रहने का संदेश दे रहे थे तभी अचानक वहां नरेन्द्र मोदी पहुंचे। अचानक माहौल में रोमांच सा भर गया और सभी मोदी की ओर घूम गए ” हेप्पी बर्थ डे टू यु मोदी” के स्वर गूंज उठे। सारस्वत ने उन्हें फूल माला पहनाई व तिलक लगा कर जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा के युवा कार्यकर्ता जितेन्द्र झाबक मोदी का वेश धारण कर आए और आज झाबक का जन्मदिन होने के कारण कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह दुगुना हो गया। उपस्थित सभी नागरिकों ने उनके साथ सेल्फी ली और रक्तदान शिविर मोदीमय नजर आया। मोदी का क्रेज कार्यकर्ताओं के सर चढ़ कर बोल रहा था। भाजपा जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने सपत्नी रक्तदान किया और शहर मंडल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया की पोती ने अपनी सहेली के साथ रक्तदान किया। नागरिक विकास परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी ने युवाओं के जज्बे को नमन किया व श्रीडूंगरगढ उपखंड की जिले में बन रही रक्तदाता छवि के लिए गर्व प्रकट किया। कार्यक्रम में भाजपा चुरू जिला प्रभारी रामगोपाल सुथार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारिक, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव स्वामी, हरिप्रसाद बाहेती, शिवप्रसाद तावणियां, संजय शर्मा, उत्तमनाथ सिद्ध, संताष बोहरा, गोपाल व्यास, नवरत्न राजपुरोहित, हेमनाथ जाखड़, प्रदीप जोशी, भवानी शंकर तावनियां, राजेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी। शिविर में शहर भाजपा के साथ देहात भाजपा के कार्यकर्ता भी मोदी को रक्तदान कर बधाई देने पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोदी को फूल माला पहना कर तिलक लगाया देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवतियों ने भी रक्तदान किया तो जिलाध्यक्ष ने उनका उत्साह बढ़ाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा युवा कार्यकर्ता जितेंद्र झाबक मोदी का वेश बना कर पहुंचे तो उपस्थित युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने सपत्नी रक्तदान किया।