May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आजीवन संगीत साधना करने वाले साधक सागर भाटी का गुणीजन सम्मान समारोह समिति द्वारा सम्मान किया गया। समिति ने क्षेत्र में संगीत से जुड़ी इक्कीस प्रतिभाओं का सम्मान आज राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के परिसर में किया। साहित्यकार श्याम महर्षि ने अध्यक्षता करते हुए संगीतकार, गायक, गीतकार सागर भाटी को स्व.जसवंतमल राठी संगीत भूषण सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान में उन्हें शाॅल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ इक्कीस हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े भाटी के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने गुरु को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, वहीं शोभाचंद बल्देवा परिवार की ओर से इक्कीस हजार रुपये भी पुरस्कार स्वरूप दी गई।
इनका भी किया गया सम्मान
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में वाणी गायक लूणाराम नाई, भजन गायक भंवरलाल स्वामी, लोक गायिका कमला बाई, गायक सत्तार खां, पारम्परिक भजन गायक ओमप्रकाश सिखवाल, वाणी गायक घीसाराम सुथार, तबला वादक परमेश्वर कत्थक, भजन गायक कालूराम भोपा, सारेगामा रनर रमजान, तबला वादक सुभाष चन्द्र स्वामी, चिरजा गायक हमीद, तबला वादक बाबू खां दम्मामी, बैंड गायक आरिफ भियानी, क्लारनेट वादक तालिब भियानी, मांड गायक सांवरमल कत्थक, लोकगीत गायक शकील, शास्त्रीय गायक रफीक इलाही, बैंड गायक हुसैन इलाही, तबला वादक राजू खां दम्मामी तथा लोक गायक इन्द्रचंद भाटी का भी सम्मान किया गया। इन कलाकारों को दस-दस हजार रुपये की नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी थे। कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता गौरीशंकर राठी, चैन्नई, भीखमचंद पुगलिया- कलकता, डॉ आरती बोथरा कोचर -नोएडा तथा पूर्णानंद ( बिहारी जोशी), दुबई रहें। डॉ.चेतन स्वामी ने कार्यक्रम की रूप रेखा रखी तथा समिति के अध्यक्ष महावीर माली ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संयोजन साहित्यकार सत्यदीप ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!