पंचायत समिति सदस्यों ने उठाई हक की मांग, हुए एकजुट, दिया मुख्यमंत्री के नाम पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2023। पंचायत समिति सदस्यों का जनता द्वारा सीधा चुनाव किया जाता है और विशेष क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करने पर भी उन्हें कोई विशेषाधिकार प्राप्त नहीं है। इसी पीड़ा को लेकर एकजुट हुए पंचायत समिति सदस्यों ने समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाई है। मंगलवार को ये उपखंड कार्यालय पहुंचे व मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के नाम पत्र देकर अपने हकों की मांग की। सदस्यों ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी आज पंचायती राज सदस्यों को कोई वित्तीय प्रशासनिक अधिकार नहीं दिए गए है। जबकि ये सदस्य सरपंच से अधिक बड़े क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते है। सरकार से सदस्य विभिन्न दस्तावेज का सत्यापन करने, क्षेत्र के विकास हेतु राशि उपलब्ध करवाने, सरपंच द्वारा दिये जाने वाले प्रपत्र 5 की अनिवार्यता हटाने, मासिक मानदेय स्वीकृत करने, सदस्य के वार्ड में होने वाले कार्यों पर सदस्यों की स्वीकृति अनिवार्य करने, विकास कार्यों पर नाम लिखे जाने, पंचायत समिति के स्वीकृत कार्यों पर अनुशंसा अनिवार्य करने, सदस्यों को कार्यों की स्वीकृति, प्रगति उपलब्ध करवाने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि सरकार इन सुधारों को करने में सक्षम नहीं है तो इस अनुपयोगी पद को समाप्त करें। इस दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि मालाराम नैण, मदनलाल सहित अनेक सदस्य व सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सदस्यों ने सरकार के नाम पत्र देकर अपना हक देने की मांग की, एकजुट होकर आंदोलन की दी चेतावनी।