श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा हर दिन और बढ़ता हुआ भयावह होता जा रहा है। अभी अभी स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव रीड़ी के पास एक जीप एवं कार की टक्कर हो गई। मारूती स्विफ्ट कार सवार बीकानेर निवासी परिवार सालासर दर्शन करते हुए जयपुर के लिए जा रहे थे कि रीड़ी से करीब 1 किमी पहले उनकी टक्कर सामने से आ रही जीप से हो गई। दुर्घटना में कार में सवार 62 वर्षीय मोहनलाल शर्मा एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी शर्मा को चोटें आई। दुर्घटना की सूचना पर अब्दुल कलाम सोसायटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचें एवं घायलों को संभालते हुए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनो जनें बीकानेर में पदस्थापित पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी के भाई एवं भाभी है। घायलों के सर में चोट है एवं हाथ में फैक्चर आ गया है, हालांकी कार के एयर बैग खुलने से बड़ी गंभीर चोटें नहीं है। विदित रहे कि इससे पूर्व भी श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर खाखी धोरे के पास सुबह करीब 11 बजे दो गाडियां आपस में टकरा गई थी। हालांकी उस दुर्घटना में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई थी।