दिनभर उमस ने किया बेहाल, शाम को श्रीडूंगरगढ़ सहित अंचल में बरसे बादल, मिली राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2024। क्षेत्र में मानसुनी बारिश रूक रूक कर अलग अलग क्षेत्रों हो रही है एवं इस कारण जहां उमस से राहत मिल रही है वहीं दूसरी और फसलों में भी खासा लाभ मिल रहा है। शुक्रवार को भी दिन भर उमस रही एवं क्षेत्र के गांव केऊ, बरजांगसर, ऊपनी सहित कई गांवों में अच्छी बारिश हुई व किसानों के चेहरों पर खासी उमंग देखी गई। वहीं कस्बे में, मंडी में भी शाम करीब 7 बजे हल्की बारिश से उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार शाम को राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बरजांगसर में हुई तेज बारिश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडी में हुई बारिश, मिली उमस से राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में हुई अच्छी बारिश से छाई किसानों के चेहरों पर खुशी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव केऊ नई में बारिश के बाद खेतों में जमा हुआ पानी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हल्की बारिश बाद मिली उमस से राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बरजांगसर के शिव धोरा नोड़ा पर हुई 8-10 अंगुल बारिश, फोटो- श्रवणनाथ