May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2021। जोधपुर से दिनदहाड़े जैन साध्वी के अपहरण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार साध्वी अनुयाजी ने किडनैपिंग की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। वह अपनी मर्जी से ही गई थीं।
दरअसल, बुधवार दोपहर एक बजे जोधपुर के महामंदिर इलाके प्रथम पोल जैन स्थानक में विराजित साध्वी गायब हो गई। स्थानक के मुकेश बोहरा ने 21 वर्षीय साध्वी को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत की। बताया कि पंजाब नंबर की कार में सवार होकर आए दो पुरुषों व दो महिलाओं ने साध्वी का अपहरण कर लिया। जोधपुर पुलिस ने प्रदेशभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस टीमों ने तलाश शुरू की। देर रात सीकर के फतेहपुर में स्थानीय पुलिस को कार दिखी। जिसे काबू में कर साध्वी को बरामद किया गया। वहीं चारों आरोपियों को भी पकड़ा गया। जोधपुर महामंदिर थाना पुलिस की एक टीम फतेहपुर भेजी गई। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया साध्वी ने प्राथमिक पूछताछ में अपहरण के आरोप को सिरे से खारिज किया है। साध्वी ने बयान दिया है कि वह पंजाब के पटियाला स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रही थी। उसकी मर्जी से आश्रम के लोग उसे लेने आए थे। हालांकि पूछताछ जारी है। मामले में और भी राज खुल सकते हैं। अभी इस राज से पर्दा उठना बाकी है कि आखिर किस वजह से वह जैन धर्म को छोड़कर ब्रह्मकुमारी आश्रम जाने को तैयार हुई।
जानकारी के अनुसार साध्वी के बचपन में ही माता पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद 13 साल की आयु में उसने दीक्षा ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!